Skip to main content |      |      
NIDM @ FACEBOOK NIDM @ TWITTER NIDM @ LINKEDIN NIDM @ YOUTUBE NIDM @ INSTAGRAM
 
हिन्‍दी पखवाड़ा (15 सितंबर- 29 सितंबर) : पुरस्‍कार वितरण समारोह

हिन्‍दी पखवाड़ा (15 सितंबर- 29 सितंबर) के दौरान आयोजित ‘स्‍वरचित कविता पाठ’ और निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन माननीय कार्यकारी निदेशक महोदय की अध्‍यक्षता में 16/11/2022 को सांय 3:30 बजे द्रोणाचार्य सभागार में आयोजित किया गया। अध्‍यक्षपीठ की अनुमति से कार्यक्रम आरम्‍भ करते हुए परामर्शदाता (रा.भा.) ने कार्यकारी निदेशक महोदय के प्रति उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार व्‍यक्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्‍डल के अध्‍यक्ष प्रो० सूर्य प्रकाश के प्रति इस उत्तरदायित्‍व का निर्वहन निष्‍ठापूर्वक करने के लिए विशेष धन्‍यवाद ज्ञापित किया गया। सभी प्राध्‍यापकों और उपस्थित प्रबुद्धजनों को धन्‍यवाद के पश्‍चात् कार्यकारी निदेशक महोदय ने विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किए।

इस अवसर पर अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए प्रो० सूर्य प्रकाश ने हिन्‍दी दिवस की पृष्‍ठभूमि पर प्रकाश डाला और संक्षेप में सरकार द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए। जिस भाषा को देश के 60 करोड़ से अधिक लोग बोलते और समझते हैं; उसके विकास को कोई अवरुद्ध नहीं कर सकता।

पुरस्‍कार विजेताओं को शुभकामनायें देते हुए कार्यकारी निदेशक महोदय ने कहा कि हमारा कार्यालय ‘क’ क्षेत्र में अवस्थित है। ऐसे में ‘क’ क्षेत्र के किसी भी अन्‍य कार्यालय के साथ पत्राचार राजभाषा नियमों के अनुसार हिन्‍दी में होना चाहिए। हमें अपने पत्राचार और फाईलों में टिप्‍पण लेखन इत्‍यादि में सामान्‍य बोलचाल की भाषा का उपयोग करना चाहिए, जो सभी को सुगमता से समझ आ सके।

उन्‍होनें यह भी सुझाव दिया कि हमारी त्रैमासिक पत्रिका ‘टाईडिंग्‍स’ में कुछ लेख हिन्‍दी में भी शामिल किए जाने चाहिए।

कार्यकारी निदेशक महोदय, सभी प्राध्‍यापकों और उपस्थित गणमान्य महानुभावों को धन्‍यवाद ज्ञापित करते हुए कायर्क्रम सांय 4:15 बजे सम्‍पन्‍न हुआ।

फोटो गैलरी

Previous >>
Sitemap  |  Photo Gallery  |  Videos  |  Tenders  |  Recruitment  |  Disclaimer  |  RTI  |  Contact Us  |  WIM
Site developed & maintained by IT Section-NIDM. This page was last modified on: 12/6/2022 12:04:55 PM